नपा अध्यक्ष ने लिखा एसडीएम को पत्र, आपको नपा के काम में हस्तक्षेप का पॉवर नहीं, कोर्ट जाऊँगी।

0
1070

ग्वालियर।२३ नवम्बर[ सीएनआई ] डबरा एसडीएम द्वारा षिव कॉलौनी में बन रही रोड़ के निर्माण कार्य को किसी षिकायत पर पहुंचकर कार्य रूकवा दिया एवं मटेरियल की सेम्पलिंग कराकर मटेरियल से भरा डम्फर जप्त करा दिया। इस पर इस कार्यवाही से नाराज नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सत्यप्रकाषी परसेंड़िया ने एसडीएम को पत्र भेजकर नगर पालिका के कार्य रूकवाने को गैर प्रक्रियाहीन बताया है। और एसडीएम के पास इसका पॉवर न होने की बात कही है। नपा अध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाषी परसेंड़िया का कहना हैं कि इससे विकास कार्य में अवरोध पैंदा हो रहा है। साथ ही पत्र में लिखा है कि एसडीएम के पास नगर पालिका के कार्यों में हस्तक्षेप के पॉवर नही हैं, भविष्य में वे इस प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करें, वे न्यायालय जायेंगी। बस स्टेंड पर भी कथित अतिक्रमण हटाने पर नगर पालिका परिषद म.प्र. शासन के अधीन हैं, इसलिये शासन की ओर से परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की शक्तियां नगर पालिका अधिकारी को दी गई हैं। नगर पालिका अधिकारी को दी गई शक्तियां परिषद के अधीन हैं, एसडीएम को अतिक्रमण हटाने के पॉवर नही हैं। यदि शहर में कहीं अतिक्रमण सरकारी जगह पर है तो नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ, परिषद के साथ बैठकर इसका मसौदा तैयार कर अतिक्रमण हटाने का कार्य करेंगे। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान कर्मचारियों के साथ कोई घटना होने पर जिम्मेदारी नगर पालिका की होती है, एसडीएम की नहीं ? वहीं नगर पालिका अध्यक्षा ने पत्र में यह भी लिखा है कि एसडीएम द्वारा बजरी पर रोक लगा दी गई है, इससे नगर पालिका क्षेत्र के निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे हैं, एसडीएम को बजरी पर रोक लगाने से पहले इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिये थी। श्रीमती परसेंड़िया का कहना हैं कि इसके बाद भी उनके द्वारा हस्तक्षेप किया गया तो मुझे न्यायालय जाकर उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया करनी होगी।parsediya singal poj  bethak