नपा सीएमओ के बेटे ने चलाई गोली मामला दर्ज।

0
1448

ग्वालियर। ७ नवम्बर[ सीएनआई] बदरवास नगर पालिका सीएमओ के बेटे ने तीन वाहनों पर अपने साथियों के साथ सवार होकर गिट्टी क्रेषर लगाने के लिये बदरवास में 25-30 युवकों ने हवाई फायर किये, गोलियां चलने की आबाज पर ग्रामीण इकट्ठे हो गये और पुलिस भी मौके पर पहुंची बाद में आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने थाने पर पहुंचकर सीएमओ के बेटे और अन्य लोगों के खिलाफ गोली चलाने का आवेदन दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।fayring