नवजोत सिद्धू की देखरेख में डटी हैं डॉ सिद्धू , दुआ में उठे अनेकों हाथ

0
1254

नवजोत सिद्धू की देखरेख में डटी हैं डॉ सिद्धू , दुआ में उठे अनेकों हाथ
चंडीगढ़ ; 6 अक्टूबर ; आरके शर्मा राज ;—मौके हालात के मुताबिक तुरंत सटीक और अर्थपूर्ण शायरी के लिए मशहूर टीवी पर्सनैल्टी व् कॉमेडी सीरियल की धड़कन और भरतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व इंडियन क्रिकेट टीम के तेजतर्रार बेताज ओपनर बल्लेबाज रहे और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर हर जगह जंगल की आग की तरह फ़ैल गई ! उनके लाखों चाहने वालों के हाथ दुआ करने के लिए उठे और हर और उनके जल्दी स्वस्थ्यलाभ की प्रार्थनाएं हो रही हैं ! अनेकों बड़े भाजपा लीडर्स और अन्य सियासतदां उनका अपने अपने स्तर पर कुशलक्षेम जान रहे हैं ! चंडीगढ़ से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यीय मंत्री [उड्ययन ] और डयबिटीज रोगियों के लिए रामबाण आयुर्वेदिक आटा प्रचारक हरमोहन धवन ने नवजोत सिंह सिद्धू के जल्दी रिकवर करने की दुआ की और उनको निर्भीक जनप्रिय नेता कहा ! मिली जानकारी के मुताबिक उनके लिए अफवाहों का बाजार खूब गरमा चूका है ! किसी आमुक के मुताबिक सिद्धू को न्यूरो प्रॉब्लम के चलते गहन चिकित्सा देते हुए उपचाराधीन रखा गया है ! उनकी सांसद और डॉ बीबी नवजोत कौर भी उनके पास हॉस्पिटल में उपस्थित हो चुकी हैं ! और खुद उनकी देखरेख में जुटी हुई हैं ! कुछ कानाफूसी मुताबिक सिद्धू कैलाश यात्रा के दौरान जख्मी हुए ! ये यात्रा पिछले सप्ताह में की गई ! नवजोत कौर के मुताबिक सिद्धू की हालत में खूब सुधार जारी है वो बैटर फील कर रहे हैं ! न्यूरो सिस्टम में दर्द की खबरें दुरुस्त पर मोहर लगी ! जल्दी ही उनकी हॉस्पिटल से छुट्टी होगी !
———————————————————————————-