नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत

0
1483

कन्नौज 10 अक्टूबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा) संदिग्ध हालात में कमरे के अंदर नव विवाहिता का फांसी पर लटका शव बरामद होने से सनसनी फैल गई।  मृतक महिला के भाईकी तहरीर की आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हरदोई जनपद के  हरपालपुर के गांव पलिया निवासी राम¨सह ने बताया कि पांच माह पूर्व बहन रीना की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र केगांव बशीरापुर निवासी अनंतराम के साथ की थी। शादी के बाद से ही अनंतराम व उसके परिवार के सदस्य अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए व बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर वह लोग रीना देवी को प्रताड़ित करने लगे। बुधवार की देर रात रीना देवी का कमरे में फांसी पर लटकता हुआ शव देखा गया। पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद वह परिवार के साथमौके पर पहुंचा। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस ने भाई राम ¨सह की तहरीर के आधार पर रीना देवी के पति अनंत राम व परिवार के राम किशोर, जितेंद्र, श्रीराम समेत सास व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी भुल्ल्न यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।