नवादा में महिलाओं ने जिलाधिकारी से शराब बंदी की मांग

0
1498
 
8 नवंबर (सौरभ कुमार) नवादा नवादा जिले की महिलाओं ने शराब बंदी की मांग की है. सदर प्रखंड के मोतनाजे गांव की महिलाओं ने गांव में शराब बंदी की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी से गुहार लगायी. डीएम से गुहार लगाने पहुंची महिलाओं का आरोप है कि गांव में अवैध रुप से बिक रहे शराब के कारण उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. परिवार के पुरुष अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा शराब में गंवा रहे हैं. आर्थिक तंगी के कारण परिवार के बच्चों की पढाई नही हो पा रही है साथ ही घर खर्च भी बहुत मुश्किल से चल पाता है. डीएम से गुहार लगाने वाली महिलाओं ने कहा कि जब हमने गांव में शराब बेचने वालों को रोकने की कोशिश की तो उन्होने कहा कि चुन-चुन कर गोली मार देंगे. गांव की महिलाओं ने कहा कि बार-बार प्रयास करने के बाद भी गांव समेत इलाके से दारू माफियाओं का राज खत्म नहीं हो रहा है