नशा तस्करों के बीच नजदीकी रिश्तों को लेकर पंजाब भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा का पुतला फूंका केंद्र सरकार करवाये सी बीआई जांच : नरिन्द मक्कड़

0
1545

 

लुधियाना 3 सितमबर (डिम्पल मदान) अकाली भाजपा सरकार कितने भी दावे करले की उन नशा तस्करो के साथ कोई सम्बन्ध नही पर पंजाब की जनता भली भांति जानती है की युवा वर्ग को नशे की दल दल में धकेलने का अकाली भाजपा नेताओ का अहम रोल है जिन के कारण आज अनेक परिवारो के जवान बच्चे अपनी जान से हाथ धो बैठे है शर्म आती है ऐसी सरकार पर जो गुरुओ और देवी देवताओ की धरती पर नशे का कारोबार कर रह है नशे की दलदल में भाजपा नेताओ का नाम आना कोई बड़ी बात नहीं है क्यों की दुनिया अब भाजपा के दोहरे चेहरे से भली भांति वाकिफ हो गई है इसी समस्या को लेकर आज़ जिला कांग्रेस कमेटी इकोनामिक्स एंड पालीटिकल प्लानिंग सैल के जिला इकाई चेयरमैन नरिन्द्र मक्कड़ की अध्यक्षता में पंजाब भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा के संरक्षण में फल फूल रहे नशे के कारोबार के विरोध में घंटा घर चौंक स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर नशा तस्करों के बीच नजदीकी रिश्तों को लेकर पंजाब भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा का पुतला जला कर सीबीआई से जांच करवाने की मांग की गई । प्रदर्शन करियो में सैल की प्रदेश इकाई के महासचिव सौरभ खरबंदा, सचिव नमित दीवान विशेष तौर पर शामिल हुए। नरिन्द्र मक्कड़ , सौरभ खरबंदा ने पंजाब भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा के पीए जिम्मी संधू के नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तारी पर चर्चा करते हुए पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग करते हुए कहा कि इस बात की निष्पक्ष जांच की जाए तो साफ हो जाएगा कि कमल शर्मा और उनका निजी सचिव जिम्मी संधू कितने वर्षों से नशा तस्करी करके पंजाब के युवा वर्ग को बर्बादी की तरफ धकेल कर उन्हें आर्थिक व मानसिक तौर पर गुलाम बना रहा है। वहीं, उन्होंने कमल शर्मा से आग्रह किया कि वह नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र देकर नशा तस्करों के साथ अपने संबंधों का खुलासा करें। अगर कमल शर्मा त्याग पत्र नहीं देते तो भाजपा नेतृत्व उन्हें अध्यक्ष पद से बर्खास्त करके मामले की निष्पक्ष जांच का मार्ग प्रशस्त्र करें। इस अवसर पर बलविन्द्र संधू, वीरप्रताप सिंह, मोहम्मद रहीस अंसारी, अरूण कुमार अनु, मोनू संधू, अजय शर्मा, कार्तिक भंडारी, डा. सुरजीत जगगी, कपिल ग्रोवर, कपिल शर्मा, नीरज जोशी, अमित कपूर, चन्नी कुलार, रणबीर सिंह डंग, योगेश नागपाल, राजेश खुल्लर, शलिन्द्र आदि भी उपस्थित थे

600 2015090307392520150903073925 (2)