नहीं रूक रही अघोषित कटौती।

0
1448

ग्वालियर 26 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही और कर्मचारियों की मनमानी के चलते ग्रामीण क्षेत्र डबरा, भितरवार, पिछोर, छपरा, अजयगढ़, सालबई, काषीपुर, लिधौरा, बेरखेड़ा, सिमरिया, नुन्हारी, गधौटा, लोढ़ी, धोबट, मावठा, मुषाहरी, खोड़, समचैली, झाड़ौली, ररूआ, बन्हैरी आदि गांवों में मेंटीनेंस और अन्य काम दिखाकर कई-कई घंटे बिजली कटौती अधिकारी कर रहे हैं। इस बावत पूर्व में किसान प्रदर्षन धरना भी कर चुके हैं। डबरा क्षेत्र में सुबह 6 से 9 अघोषित कटौती की जा रही है। जिससे क्षेत्र में पढ़ाई, पेयजल संकट और ग्रामीण क्षेत्रों में फसल उत्पादन का संकट पैंदा हो गया है, जिससे राष्ट्रीय उत्पादन प्रभावित हो रहा है, जबकि उच्च अधिकारी कटौती न होने की बात कहते हैंbijli