नाद वाटिका में प्रियंक कृष्णा करेंगे सेक्सोफोन पर अपना फन प्रदर्शित

0
1264

नाद वाटिका में प्रियंक कृष्णा करेंगे सेक्सोफोन पर अपना फन प्रदर्शित
चंडीगढ़ ; 16 अक्टूबर : मोनिका शर्मा /करण शर्मा ;—–डिपार्टमेंट ऑफ़ कल्चरल अफेयर्स चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन 17 अक्टूबर को नाद वाटिका का आयोजन भव्यता से करेगा ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि ये एक कल्चरल क्लासिकल म्यूजिक इवेंट होगा ! जोकि रोजगार्डन सेक्टर 16 में शाम को 5-30 बजे से शुरू होगा ! नाद वाटिका में मशहूर व् अपने फन के उस्ताद कलाकार सेक्सोफोन प्लेयर प्रियंक कृष्णा अपने फन के जादुई इल्म का बखूबी प्रदर्शन करेंगे ! उक्त कला प्रदर्शन समारोह में प्रवेश निशुल्क रहता है !