नार्थ ज़ोन के क्विज मुकाबलों में सेंट सोल्जर ईलाइट कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने दूसरी पोजीशन हासिल की ।

0
1512

 

जंडियाला गुरु 1 नवंबर (जंडियाला गुरु (:कुलजीत सिंह):अमृतसर स्प्रिंग डेल स्कूल अमृतसर में नार्थ जोन सी बी एस ई स्कूलों के क्विज मुकाबले कराये गये । इसमें करीब 41 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया ।इन मुकाबलों में सेंट सोल्जर स्कूल जंडियाला गुरु के बच्चों की टीम ने तीसरी पोजीशन हासिल की ।स्प्रिंग डेल स्कूल द्वारा इन बच्चों को यादगारी  चिन्ह देकर सम्मानित किया ।स्कूल पहुँचने पर स्कूल के प्रिंसिपल मंगल सिंह किशनपुरी और स्टाफ ने इन बच्चों को बधाई दी ।
unnamed