निगम चुनाव वार्ड नम्बर 84 से बसपा द्वारा सोहन लाल को पार्टी का उम्मींदवार बनाया गया ,

0
1495

लुधियाना 1 जनवरी (विपिन) निगम चुनावो के चलते सभी पार्टीयो द्वारा आपने आपने उम्मींदवार खड़े करने के लिए मिटिगों का सिलसिला शुरू कर दिया गया है लेकिन बसपा द्वारा वार्ड नंबर 84 से घोषित किये गए सोहन लाल जो को आपना उम्मींदवार बनाये जाने से सत्तापक्ष के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है
श्री सोहन लाला जी ने इस अवसर पर जिला सीनियर नेताओ से जिला प्रधान चेत राम जी बतरा, महासचिव प्रगट बिलगा जी, प्रधान गगन,हल्का विधायक हंसराज जीत राम ,हल्का विधायक गगन बिलगा , जनरल सेक्रटरी विराट जक्खू जी व् अन्य नेताओ को सम्बोधत करते हुए पार्टी में एकता बनाये रखने पर जोर दिया, श्री सोहन लाला ने प्रति कार्यकर्ताओ को सम्बोधित हुए कहा की भाजपा और कांग्रेस जनता में विशवास बहाल करने में नाकाम रहने के कारण उनका वोट बैंक निरतर गिरता जा रहा है और पार्टी वर्कर चुनावो की तैयारी करते सभी बूथों पर आपने दस दस कार्यकर्ता खड़ा खड़ा अपनी जीत को सुनश्चित करेंगे,