निगरानी बदमाश ने कर्मचारियों से मांगा मारपीट कर टेरर टैक्स

0
1471

ग्वालियर [सी एन आई ब्यूरो ] । बिलौआ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भोले बाबाक्रेशर पर काम कर रहे दो कर्मचारियों से निगरानी बदमाश ने टेरर टैक्स की मांग की, जब कर्मचारियों ने टैेरर टैक्स का विरोध किया तो बदमाश ने दोनो कर्मचारियों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
विवेचना अधिकारी आर.बी.एस. कुशवाह ने बताया कि रफादपुर पहाडिया , भोलेबाबा क्रेशर पहाडिय़ा पर काली गिट़्टी बनाने का कार्य तीरथराम और राजकुमार तिवारी कर रहे थे कि अचानक निगरानी बदमाश रफदापुर निवासी सिकंदर गुर्जर ने दोनो कर्मचारियों से खदान पर काम करने के बदले टेरर टैक्स के रूप में दस हजार रू पये की मांग की, जब दोनो कर्मचारियों ने टेरर टैक्स देने से मना कर दिया तो बदमाश शिकंदर ने दोनो कर्मचारियों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया पीडि़त कर्मचारियो की तहरीर पर आरोपी बदमाश सिकंदर के खिलाफ धारा 327, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर एएसआई आर.बी.एस कुशवाह और प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र चौहान ने बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए झांसी रोड़ थाने के पास बने मकान पर छापामार कार्यवाही की, मगर आरोपी नहीं मिला।terror