नियम विरूद्ध चल रहीं शराब की दुकानें, सड़क बनीं मयखाने।

0
1520

ग्वालियर।25 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) ग्वालियर और डबरा नगर में शराब की दुकानें आबकारी अधिकारियों की सांठगांठ से नियम विरूद्ध खोली जा रही हैं, सुबह निर्धारित समय से पूर्व और रात्रि में भी चाहे जब शराब उपलब्ध है। जबकि अन्य दुकानें पुलिस और अन्य विभागों द्वारा बंद करा दी जाती हैं। ग्वालियर में कुछ शराब की दुकानों पर अलसुबह शराब मांगने पर शराब आसान से मिल गई, उन्हें न तो कोई प्रषासन का भय है, न विभाग का। इसी प्रकार डबरा, भितरवार, चीनोर में भी अवैध रूप से शराब की दुकानें घर-घर खुली हुई हैं, कई गांवों में परमीषन न होने के बाद भी बकायदा शराब बिक रही है, इससे युवा पीढ़ी को होते बर्बाद देखकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेषान और हैरान हैं। लोगों का कहना हैं कि हमने अधिकारियों को षिकायत है परंतु कोई सुनवाई नहीं होती। शराब की दुकानों के अहाते और बाहर की सड़कों पर सभी जगह एक जैसे हालात हैं, दुकानों के बाहर पियक्कड़ों की भीड़ जमा रहती है, ऐसे में इन दुकानों के आसपास रहने वाले और यहां से निकलने वाले लोगों, महिलाओं, बच्चों को परेषानी होती है। मुरार स्थित शराब की दुकान पर और ज्यादा बदतर हालात दिखे। भगत सिंह मार्केट मुरार, नदीपार टाल मुरार, सिंगपुर रोड़ मुरार आदि में सड़क पर अंडे के ठेलों के पास शराबी सड़क पर शराब पीते दिखाई देते हैं।
सरकारी भवन में बिक रही शराब – हैरानी की बात यह है कि डबरा चीनोर रोड़ पर सरकारी भवन में सरेआम शराब बेची जा रही है, इसकी षिकायत भी कुछ आसपास के लोगों द्वारा प्रषासनिक अधिकारियों और आबकारी अधिकारियों को की गई है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं। उक्त रोड़ पर शराबी खुलेआम शराब पीकर झगड़ा करते रहते हैं, महिलाओं का निकलना दूभर हो जाता है। सूत्रों ने बताया कि भितरवार और चीनोर क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में अवैध कलारी चल रही हैं, किसके संरक्षण में चल रही हैं, यह जांच और कार्यवाही का विषय है। फिलहाल लोग शराब पीकर होने वाली दुर्घटनाओं और गाली गलौज गुंडा-गर्दी से परेषान हैं।wine shop