निशुल्क हेल्थ चैकअप कैम्प में 250 मरीजों को जांचा

0
1441

निशुल्क हेल्थ चैकअप कैम्प में 250 मरीजों को जांचा
चंडीगढ़ : आरके शर्मा राज ;— मॉडल टाउन में गगन मैमोरियल चैरिटेबल अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य जांच के लिए निशुल्क कैंप लगाया । इस कैंप में 250 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया। इस कैंप में मरीजों का स्वास्थ्य जांचने के लिए सिरसा के जेसीडी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दीपक बंसल, लैमशेस्कोपिक डॉ. जे कार्तिक पहुंचे। वहीं गगन मैमारियल चैरिटेबल अस्पताल संचालक व नागरिक अस्पताल के पूर्व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप तंवर ने भी कैंप में आये बच्चों की जांच की। यह कैंप सुबह 9 से 2 बजे तक लगाया गया। डॉ. दिलीप ने मरीजों को सलाह दी कि उन्हें समय – समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करनी चाहिए। क्योंकि अगर वह स्वास्थ्य सहीं रखेंगे तो वह बीमारियों से दूर रह सके। वहीं उन्होंने बताया कि ऐसे कैंप समय- समय पर लगाये जाएगे। निशुल्क कैंप में बच्चों से लेकर बड़ों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।