नीमच के एसपी तरुण नायक  का  स्थानांतरण , नीमच के एसपी होंगे मनोजसिंह

0
1462

नीमच – 16 दिसम्बर (गोपालदास बैरागी) -राज्य शासन ने छह जिलों के एसपी सहित 12 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं की हैं। धार, नीमच,राजगढ़, सिवनी, रीवा, सीधी, पन्ना और सतना के एसपी की नई पदस्थापना की गई है। एसपी पूर्व इंदौर के तौर पर मोनिका शुक्ला की पदस्थापना की गई है।
जारी आदेश के मुताबिक धार के एसपी आरके हिंगणकर को सतना, नीमच के एसपी तरुण नायक को इंदौर की 15 वीं वाहिनी कमाडेंट, राजगढ़ एसपी शशिकांत शुक्ला को धार में पदस्थ किया गया है। सिवनी एसपी राजेश्वर प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर, सतना एसपी संजय सिंह को रीवा एसपी, पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एके पांडे को एसपी सिवनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेडियो भोपाल आरए चौबे को एसपी राजगढ़, एसपी पन्ना आईपी अरजरिया को कमांडेंट 23 वीं बटालियन भोपाल, एसपी एटीएस मनोज सिंह को एसपी नीमच, एसपी पूर्व इंदौर ओपी त्रिपाठी को एसपी पन्ना, एसपी रेडियो भोपाल मोनिका शुक्ला को एसपी पूर्व इंदौर और प्रशिक्षण से वापस लौटे आबिद खान को एसपी सीधी के रूप में पदस्थ किया।