नीलगाय के मामले में शारदा जनहित समिति का साथ दे आप कार्यकर्ता-अमित शर्मा

0
1339

नीमच – 19 दिसम्बर (गोपालदास बैरागी) – आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला संयोजक अमित शर्मा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नीमच जिले के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ को नसीहत दी है की आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ को नीलगायो से पीछा छुड़ाने के लिए शारदा जनहित समिति का अंत तक साथ दे । पिछले दिनों आप नेता कल्पना पारूलकर और अपने आप को आप का प्रदेश संयोजक बताने वाले आलोक अग्रवाल के दौरे के दौरान भीड़ जुटाने के लिए तो नील गाय से पीड़ित किसानो का सहारा ले लिया गया था पर आज तक आप नेताओ ने उनकी सुध नहीं ली और जब शारदा जनहित समिति से जुड़े लोग अनशन और धरना प्रदर्शन कर रहे है तो नीमच जिले के आप नेता नजर तक नहीं आ रहे है । जिस प्रकार से वर्तमान में अपने आप को जिला समन्वयक बताने वाले नवीन अग्रवाल और उनके साथी कार्य कर रहे है उनका यह तरीका सही नहीं है और इस प्रकार की हरकतों से आम जनता के बीच पार्टी की विश्वशनियता भी घटती है । कुछ दिन पूर्व आप नेताओ द्वारा रोजड़ो को गोली मारने की धमकी दी जा रही थी और आज यही लोग इनके साथ अनशन और धरने पर बैठने तक को तैयार नहीं है । यदि अपने आप को आप का पदाधिकारी बताने वाले कुछ लोग इस प्रकार की निम्न स्तर की राजनीती करेंगे तो पार्टी के साथ लोग जुड़ने की जगह पार्टी से दुरी बनाने लगेंगे जो पार्टी के भविष्य के लिए सही नहीं होगा ।