नूरवाला रोड पर फ़्रेन्ड ग्रुप फ़्रेन्ड ग्रुप द्वारा शुरू किये गेय सफाई अभियान की सभी और से भारी सराहना,

0
1278

 

लुधियाना 25 दिसंबर ( रोबिन शर्मा) प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी दवारा शुरू किये गए सफाई अभियान की राज्य सरकारों के साथ साथ अनेको राजनैतिक सामाजिक व् धार्मिक संस्थाओ के प्रतिनिधि ने सफाई अभियान सन्देश को घर घर तक पहुंचाने के लिए मोहल्ला वार्ड स्तर पर सफाई अभियान की शुरवात की हुई  है जिस के चलते आज नूरवाला रोड पर अकालीदल विधायक रणजीत सिंह ढिल्लो से  मार्ग दर्शन लेते हुए अनेको युवा कार्यकर्ताओ ने प्रात से ही पुरे वार्ड में  सफाई अभियान की शुरवात की है उस की सभी इलाका वासियो की और से भारी सराहना की जा रही है इस अवसर पर फ़्रेन्ड ग्रुप के अध्यक्ष युवा नेता सुच्चा सिंह व् उपा अध्यक्ष जोगी मेहरा ने  अकालीदल विधायक रणजीत सिंह ढिल्लो का मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद करते हुए सभी देश वासियो को प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान को जारी रखते हुए आपने वार्ड व् घरो के आस पास के स्थान को भी साफ सुथरा रखते हुए एकजुट हो कर चलने की अपील की इस अवसर पर मोहन लाल मेहरा , राहुल मेहरा , निखिल सभरवाल ,पयूष सचदेवा, कवलजीत मेहरा, पण्डित जगतार शर्मा , एकम मेहरा की और से दिए गए सहयोग व् मेहनत की भी सभी इलाका वासियो ने प्रसंशा की है

रिपोर्ट रोबिन शर्मा के साथ कैमरा मेन मनोज सिद्धू