न्यायालय के आदेष पर छह पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

0
1586

ग्वालियर।22 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) डबरा थाना पुलिस द्वारा न्यायालय के निर्देष पर 15 बीघा जमींन की जालसाजी करने पर फरियादी रामनरेष पुत्र जगतसिंह नामदेव 24 वर्ष की षिकायत पर गिजौर्रा थाना क्षेत्र के हथनौरा में स्थित जमींन को फर्जी कागजातों से अपने नाम कराकर बेचने पर मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 2012 में जगत सिंह की मौत होने पर 2013 में किसी अन्य व्यक्ति ने जगत सिंह के नाम से मुख्त्यारनामा भगेह निवासी भीकम सिंह जाट के पक्ष में कर लिया। भीकम सिंह ने हरियाणा के मंथूराम राजपूत को उक्त जमींन बेच दी। फरियादी रामनरेष जब अपने पिता की पैत्रिक जमींन का नामांतरण तहसीलदार के पास पहुंचा तो उसे पता लगा कि 15 बीघा जमींन खसरे में हरियाणा निवासी मंथूराम के नाम हैं। यह देख रजिस्ट्रार को पूरी बात बताई। रजिस्ट्रार ने नामांतरण फरियादी के नाम कर दिया। थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज न होने पर न्यायालय की शरण में पहुंचकर आरोपी भीकम सिंह, विनोद, रणवीर, राजेष, मंगतूराम, परसुराम के खिलाफ परिवाद दायर किया। प्रायवेट परिवाद के आधार पर न्यायालय के आदेष पर 6 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया हैfraud