न्याय पाने आने वालों का भरोसा न तोड़ें

0
1490

ग्वालियर।23 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) भितरवार में अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह में ग्वालियर हाईकोर्ट खण्डपीठ न्यायमूर्ति यूसी माहेष्वरी मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुये कहा कि आज न्यायपालिका पर जनता का पूरा भरोसा है और हम लोगों से बहुत उम्मीद है। हमें भी किसी भी पक्षकार का बजन नहीं देखना चाहिये, सीधे ही उनकी समस्या का निदान करना चाहिये। न्याय पाने आने वालों का भरोसा नहीं टूटना चाहिये। मुख्य अतिथि ने कहा कि न्यायालय को लोग न्याय का मंदिर मानते हैं और न्यायाधीष को पुजारी, इसलिये हम सभी को पक्षकारों की उम्मीद पर खरा उतरना चाहिये। विषिष्ट अतिथि न्यायाधीष शील नागू ने कहा कि एकता में बड़ी शक्ति होती है। अभिभाषकों की जो भी समस्याएं हैं, हमें बताएं उन समस्याओं का जरूर निराकरण किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रमेष चन्द्र दुबे व उनकी नवीन कार्यकारिणी को शपथ वकील जयप्रकाष मिश्रा शपथ अधिकारी और जितेन्द्र शर्मा ने दिलाई। इस अवसर पर भितरवार में न्यायालय भवन बनाये जाने की मांग की गई। बलदेव अग्रवाल समाजसेवी ने अतिथितियों का स्वागत किया। इस अवसर पर न्यायाधीष आषीष प्रसाद सिंह राठौर, हेमंत सिंह, सीजीएम अजयकांत पांडे, एमके सक्सेना, आरबी दीक्षित, एसडीएम विजयराज, एसडीओपी रमेष घनघोरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेष षिवप्रताप सिंह, नवल श्रीवास्तव एवं अन्य प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।hc2