पंचायत चुनाव में भाजपा ने माफिया का सहारा लेते हुए अपराधियो को टिकट

0
1294

कन्नौज 6 अक्टूबर (सुरजीत सिह ) पंचायत चुनाव में नामांकन करने के बाद प्रत्याशियों से जुड़ी कुछ ऐसी भी जानकारियां सामने आ रहीं हैं जो आपको अचरज में डाल देंगी। जैसे भाजपा समर्थित प्रत्याशी दिनेश चंद्र। जलालाबाद ब्लाक के वार्ड पांच से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे दिनेश चंद्र के पास करीब ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं उनके ऊपर 29 मुकदमे विचारधीन है। 11 मुकदमों में वह बरी हो चुके हैं।भाजपा समर्थित प्रत्याशी दिनेश चंद्र के पास 2.70 लाख का 100@ ग्राम सोना, पत्नी के पास 6.75 लाख का 250 ग्राम सोना व 35 हजार की एक किलो@ चांदी है। दिनेश के पास 40 हजार रुपये ही नगद हैं। उनके पास 1.25 करोड़@रुपये का मकान भी बाहर है। पत्नी के नाम 75 लाख रुपये का मकान है। 25 हजार रुपये नगद हैं। हांडा सिटी गाड़ी की पत्नी शौकीन हैं। नामांकन पत्र में 23 लाख रुपयेके लोन का भी हवाला दिया गया है। इसके अलावा 12 लाख रुपये की कृषि भूमि भी है।वार्ड पांच के ही अरुण कुमार के पास सिर्फ 50 हजार रुपये नगद हैं। कमलकांत के पास एक लाख रुपये नगद व बैंक में भी इतनी रकम जमा है।@उनके पास बाइक, 60 हजार का सोना व पांच लाख का मकान है। सुधांशु के पास 20@ हजार नगद, 10 हजार बैंक मेंजमा व 20 ग्राम सोना व 10 ग्राम चांदी है।रजनीकांत के पास पांच लाख नगद हैं। पांच लाख के जेवरात व बाइक है। 60 लाख़ @कीमत की 12 एकड़ कृषि भूमि, 10लाख कीमत का कानपुर में मकान व दो लाख कीमत का तिलपई में मकान है। प्रभात के पास दो लाख नगद व पत्नी केपास 50 हजार हैं। बैंक व पॉलिसी आदि में करीब 23 लाख रुपये है।प्रभात व उनकी पत्नी के@पास 350 ग्राम सोना व एक करोड़ की दो एकड़ जमीन है। 15 लाख रुपये के प्लाट@आदि भी हैं। वार्ड छह से चुनाव लडने वाले आनंद के पास पांच हजार रुपये नगद व@ पैतृक आवास ही है। कुलदीप के पास 10 हजार नगद व पत्नी के पास पांच हजार@ नगद है। 20 लाख का पैतृक मकान व 90 ग्राम सोना तथा 1500 बैंक में जमा हैं@इसके अलावा कलक्टर के पास 45 लाख की तीन एकड़ जमीन, 11 लाख का मकान, तीन@ लाख बैंक में व एक लाख नगद है।रामकरन के पास 50 हजार नगद, 10 लाख पत्नी के@पास, 72 लाख के जेवर हैं।मकान व जमीन इनके पास नहीं है। संतोष के पास@1.75 नगद, पत्नी के पास 50 हजार नगद, बाइक, 80 लाख की चारएकड़ जमीन, 50लाख का मकान, पत्नी के पास 50 हजार का सोना है। इसके अलावा अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं, जिनके पास नगद 10 हजार भी नहीं है।जलालाबाद ब्लॉक में दो प्रत्याशी दागीकन्नौज। जलालाबाद ब्लाक से डीडीसी का चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशियों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। ब्लॉक क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के दो वार्ड हैं। वार्ड पांच व वार्डछह में 16-16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सपा के वरिष्ठ नेता कहे जाने वाले रजनीकांत यादव वार्ड पांच से उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला विचाराधीन है।इसके अलावा कन्नौज व गुरसहायगंज कोतवाली में दर्ज धारा 147, 148, 307, 506, 504 व 353 के तहत वह दोषमुक्त हो चुके हैं। इसी वार्ड सेभाजपा समर्थित दिनेश चंद्र 11 मुकदमों में दोषमुक्त हो चुके हैं। लेकिन 29 मुकदमेे अब भी विचाराधीन हैं। दिनेश के खिलाफ हिसार, रिवाड़ी, भिवानी, बहादुरगढ़, पंजाब, हरियाणा, फैजाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, पानीपत, देवबंद, महेंद्रगढ़, सुल्तानपुर व कानपुर में धारा 420, 406, 471, 120, 468 व 467 के तहत मुकदमे दर्ज हैं।