पंजाबी वैल्फेयर सभा की बैठक संपन्न दो परिवारों के अटूट बंधन का साक्ष्य बन रहा संजोग विवाह केंद्र

0
1543

कैथल, 22 अक्तूबर (कृष्ण प्रजापति): पंजाबी वैल्फेयर सभा की संजोग विवाह
केंद्र की सब कमेटी की मासिक बैठक प्रधान इन्द्रजीत सरदाना की अध्यक्षता
में अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक पर सम्पन्न हुई। बैठक में संजोग
विवाह केंद्र को बेहतर एवं सुचारू रूप से चलाने बारे विचार विमर्श किया
गया। प्रधान इन्द्रजीत सरदाना ने बताया कि पंजाबी समाज के परिवारों को
जोडऩे में संजोग विवाह केंद्र अहम भूमिका निभा रहा है। दो लोगों को दिलों
और आपस में जोड़कर उनके संजोग और भाग्य को मिलाने में संजोग विवाह केंद्र
ने अपनी अलग पहचान बनाई है। लोगों को इस संजोग विवाह केंद्र का काफी लाभ
पहुंच रहा है। संजोग विवाह केन्द्र पंजाबी समाज के युवा-युवतियों के
विवाह करवाने के लिए संजोगनी बूटी बन रहा है। समाज के ऐसे युवा-युवतियों
का इसका लाभ पहुंच रहा है। काफी संख्या में समाज के लोग हर रविवार 10 से
1 बजे तक शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक पर विवाह योग्य बच्चों का डाटा
देकर उन्हें बंधन सूत्र में बांध रहे हैं और कई परिवार मौके पर विवाह
योग्य बच्चों का डाटा देखकर जानकारी भी प्राप्त करते हैं। महासचिव सुषम
कपूर ने बताया कि संजोग विवाह केन्द्र में हर रविवार को सभा के पदाधिकारी
समाज के लोगों के सहयोग के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संजोग केंद्र को
सुचारु रूप से चलाने के लिए निकटतम शहरों में चल रहे पंजाबी विवाह
केंद्रों से भी संपर्क किया जाता है ताकि इस सुविधा का समाज के लोग
ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके। इस अवसर पर प्रधान इन्द्रजीत सरदाना,
महासचिव सुषम कपूर, गुलशन चुघ, जगदीश कटारिया, लख्मीदास खुराना, ललित
छाबड़ा, डा. शीला मिगलानी, अधिवक्ता मुलखराज मिगलानी, कविश ग्रोवर सीए,
जोगिंद्र ग्रोवर, महेन्द्र कुमार ढींगड़ा, सुनील छाबड़ा आदि भी मौजूद थे।