पंजाब का ब्यापार दिवालिया होने के कगार पड़ पंजाब सरकार जनता का विश्वास खो चुकी ,ब्यापार मण्डल

0
1420

लुधियाना 30 अगस्त (सी एन आई) केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों और पंजाब में लगाये जा रहे भारी टेक्सो से परेशान ब्यापार वर्ग व् पंजाब वासियो में हा हा कर मचा हुआ है सरकार की और से ब्यपारियो को किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जा रही जिस के कारण सरकार की नीतियों से दुखी ब्यापारी पंजाब से बाहर जा रहा है जिस का पंजाब प्रदेश ब्यापार मण्डल ने गम्भीर नोटिस लेते हुए लुधियाना के अन्नपूर्णा में प्रदेश महा सचिव सुनील मेहरा की अध्यक्ष्ता में एक विशाल मीटिंग का आयोजन करते हुए ब्यपारी वर्ग की और से एक महासम्मेलन बुलाने का फैसला लिया इस विशाल मीटिंग में ब्यापार वर्ग से सम्बधित टेक्सटाइल होजरी स्नेटरी लोहा ब्यापारी इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिकल्स साईकल उद्योग व् ब्यापार से संबंधित सेकड़ो ब्यपारियो ने सरकार के फेसलो की आलोचना करते हुए आपने आपने विचार भी रखे ब्यापार मण्डल के सच्ची महिन्द्र अग्रवाल ने कहा की पंजाब में दो लाख पच्चीस हजार वेट डीलर है उनमे से 1 लाख 86 हजार डीलरो की सेल प्रति वर्ष 1 करोड़ से भी कम है जिन में से 41 हजार डीलर ही सरकार को टैक्स देते है पंजाब में अब तक 20 हजार से जयादा यूनिट सरकार की गलत नीतियों के कारण शिफ्ट हो चुके है और बाकि बंद होने के कगार पर है जिला प्रधान राधे श्याम आहूजा ने आपने सम्बोधन में कहा की पंजाब में वेट और टैक्स प्रणाली एक साथ चलने से कारोबार को बुरी तरह प्रभावित कर रही है और इलेक्ट्रॉनिक पर अभी 15.95 टैक्स लगाया जाता है जिस का आई टी सी भी ब्यापारी को नहीं मिलता लिस्टा के अध्यक्ष आर एल सिंगला ने बताया की पंजाब की लोहा मण्डी इंडस्ट्रीस के ऊपर एक तो बिजली विभाग और दूसरा सरकार की नीतियों के कारण तबाह हो चुकी है विजय गाबा चीफ ऑर्गेनाइजिंग सचिव ने कहा की जी एस टी लागु करने से पहले सरकार को ब्यपारियो को विश्वाश में लेना चाहिए था साईकल पार्ट्स के उधमी जसवंत सिंह विर्धि ने कहा की अब पंजाब में ब्यापार करना मुश्किल हो गया है क्योकि सरकार टैक्स लेना जानती है कोई सुविधा नही दे सकती साबुन बाजार के कमल गुप्ता ने कहा की जिस तरह सरकार टैक्स वसूल करती है उशी तरह अधिकारियो की जिम्मेदारी भी निश्चित करे आखिर में पंजाब प्रदेश ब्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेहरा ने पहुंचे सभी ब्यपारियो को सम्बोधित करते हुए कहा सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की आज पंजाब का ब्यापार दिवालिया हो चूका है और पंजाब सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है नौबत यहाँ तक आ गई है की कोई बैंक भी सरकार को लोन देने को तैयार नहीं और समार्ट सिटी बनाने की घोषणा भी मेट्रोरेल की तरह एक ख्वाब बन कर रह जाएगी
मीटिंग की समाप्ति से पूर्व जिला प्रधान राधे श्याम आहूजा ने जिला की कार्यकारणी के सदस्यों की घोषणा भी की मीटिंग को सेन्टरी एसोशिएसन के तरनजीत सिंह सुभाष भाटिया पवन लेहर महेश शर्मा संदीप थापड़ ने भी सम्बोधन किया इस अवसर पर विजय गुप्ता , इंद्रमोहन सिंह , जगमोहन सिंह अजिन्द्र सोढ़ी मोहिंदर पाल नारंग अनिल अग्रवाल विनोद भारती रवि धवन दर्शन सिंगला विवेक गुप्ता श्याम चोपड़ा दर्शन सिंगला विवेक गुप्ता लोकेश हरीश सिंगला सुशील जैन भी उपस्थित थे

350