पंजाब के मुख्य मंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल का 87 व जन्म दिन मोगा की शिरोमणि अकाली दल पार्टी की तरफ से राजवंत सिंह माहला डायरेक्टर खादी बोर्ड की अगुवाई में केक काटकर मनाया गया

0
1390

Picture 1881Picture 1880

8  दिसमबर   ​(​गुरदेव  भाम)   पंजाब के मुख्य मंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल का 87 व जन्म दिन मोगा की शिरोमणि अकाली दल पार्टी की तरफ से राजवंत सिंह माहला डायरेक्टर खादी बोर्ड की अगुवाई में केक काटकर मनाया गया इस मौके पर अकाली दल पार्टी की लीडर शिप मजूद थी और इस मौके पर बादल साहिब की अछि सेहत व् लंबी उम्र के लिए कामना की गई । मोगा के रेस्ट हाउस में आज पंजाब के मुख्य मंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल का 87 व जन्म दिन मोगा की शिरोमणि अकाली दल पार्टी की तरफ से राजवंत सिंह माहला डायरेक्टर खादी बोर्ड की अगुवाई में केक काटकर मनाया गया और उनकी उम्र के लिए दुआ की गई और कहा की बादल साहिब ने पंजाब राज्य की बहुत सेवा की है जिसके कारण पंजाब अमन शांति के साथ चल रहा है और हम सब इस जन्मदिवस पर उनको मुबारकबाद पेश करते है जिला की तरफ से और वह और सेवा करते रहे ।