पंजाब भर में आम आदमी पार्टी की मुक्तसर रैली की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिला

0
1514

लुधियाना 29 दिसंबर ( रोबिन ) आम आदमी पार्टी के सजोजक अरिविंद केजरीवाल की पंजाब के मुक्तसर में जनवरी को हो रही रैली की तैयारियों को लेकर पंजाब भर में की जा रही बैठको में कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है आज लुधियाना में पार्टी के पंजाब कन्वीनर संजय सिंह के नेतृत्व में की जा रही बैठक में लुधियाना के हर गाव व् शहर के सभी जोनो के इंचार्जो के साथ ही वार्ड स्तर पर फहुंचे कार्यकर्ताओ ने अपनी एकता का परिचय देते हुए घर घर में रैली का सन्देश पहुचाने की तैयारियों शुरू कर दी है जिसे को देखते हुए विरोधी दल कांग्रेस के साथ साथ अकाली दल भाजपा सरकार में भी हड़कम्प मच गया है इस विषय पर संवाददाताओं को पंजाब के कन्वीनर संजय सिंह ने सम्बोधित करते हुए बताया की पंजाब वासियो ने अब पंजाब में बड़े बदलाव की तैयारी करते हुए दिल्ल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है बादल सरकार ने जिस तरह आपने चेहतो का सरदार बन कर युवा वर्ग को नशे की दल दल में धकेलते हुए रेत, ड्रग लेंन्ड, केबल, ट्रांसपोर्ट,व् पुलिस माफिया बना कर पंजाब की जनता व् किसानो से धक्केशाही करते हुए जिस तरह से लूटा है उस का पंजाब की जनता अकाली भाजपा सरकार से बदला लेकर रहेगी संजय सिंह ने कहा की पार्टी ने सरकार की करतूतो को लाल रंग की डायरी में नोट करना शुरू कर दिया है और इन सब भ्रस्त नेताओ को जेल भेजा जायेगा पंजाब के सीनियर नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कहा पंजाब में हम अब किसानो को ख़ुदकुशी नहीं करने देंगे आज सरकार के अनेक नेता पॉलिटिशन होते हुए प्रॉपर्टी डीलर बने हुए है और धर्म और पंथ के नाम पर वोटो की राजनीती कर रहे है आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर ही पंजाब में सरकार बना कर दिल्ली फार्मूले को पंजाब में भी लागु करेगी…………….  रिपोटर रोबिन के साथ कमरामेन  मनोज के कुमार