पंजाब भर में किसानो की तरफ से रेलवे ट्रैक जाम किये का आज पांचवा दिन

0
1435

मोगा 11 अक्टूबर (गुरदेव) पंजाब भर में किसानो की तरफ से रेलवे ट्रैक जाम किये का आज पांचवा दिन है मगर किसान फिलहाल अभी रेलवे ट्रैक पर ही है व् अभी तक सरकार का कोई भी अधिकारी इनसे नही मिला व् किसानो ने बताया की सोमवार शाम चार बजके 30 मिनट पर इनके राज्य कमेटी के मेम्बरों की मीटिंग चंडीगढ़ पंजाब भवन में पंजाब के मुख मंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल से है व् मीटिंग के बाद सभी बाते साफ हो पायेगी की इनकी मांगे पंजाब सरकार मानती है या इनका संगर्ष को नया रंग लाएगा और अगर मांगे नही मानते तो यह संगर्ष जारी रहेगा । इस मौके पर किसान देविंदर सिंह ने बताया की आज धरने पर बैठे को 5 दिन है व् अभी तक हमारी मांगे नही मणि गयी है व् कल पंजाब के मुख मंत्री से हमारे राज्य के कमेटी मेंबरों की मीटिंग है उसमे पता लगेगा व् सरकारी हमारी मांगे मानती है या नही उसके बाद मीटिंग की जाएगी और इस संगर्ष के बारे में विचार किया जायेगा ।