पंजाब में अमन शांति और भाईचारा बनायें रखें-श्री डी.पी. चन्दन

0
1376

कोटकपूरा 18 अक्टूबर (मक्खन सिंह)फरीदकोट के भाजपा जिला प्रभारी श्री डी.पी. चन्दन और जिला भाजपा की पूरी टीम ने भी कुछ दिन पूर्व जिले के बरगाड़ी कस्बे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन और पवित्र बीड की हुई बेअदबी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पंजाब सरकार से इसके दोषियों को तुरंत पकड़ कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही आम लोगों से अपील भी की है कि वे पंजाब में अमन शान्ती और भाईचारा बनायें रखें और कोई ऐसी बात न करें जिससे समाज के आपसी ताने बाने को कोई ठेस पहुंचे