पंजाब में लुटेरों का कहर : बेटे का जन्मदिन मना कर आ रहे व्यापारी से गन प्वाइंट पर छीनी कार

0
1704

लुधियाना 19 जून (मोनिका) पंजाब में बढ़ रहे क्राईम पर सरकार का कन्ट्रोल न होने से जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है रोजाना बढ़ रही छीना छपती की वारदातों से जनता सहमी हुई नजर आ रही है गत दिनों भी देर से मिली सुचना अनुसार लुधियाना निवासी सुनील कुमार जब अपने बेटे का जन्मदिन मना कर वापिस लुधियाना लोट रहे थे तो ब्यास के निकट तीन कर सवारों ने उनके आगे पीछे और साथ गाड़ी लगा उन्हें रोक लिया और एक गाड़ी से दो लुटेरों ने पिस्टल दिखलाते हुए गाड़ी से नीचे उतरने के लिए मजबूर कर दिया,और उनकी वरना गाड़ी नम्बर PB 10 FZ – 0468 एक लेपटॉप,तीन मोबाइल, एक मिनी बेग,सूट केस और 25000 रूपये केश लेकर फरार हो गए जिसकी सुनील कुमार द्वारा पोलिस रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी तीन दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक लुटेरों और गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है इस घटना को लेकर सरकार और पुलिस प्रसासन की नाकामी पर सवालिया निशान लग गया है