पंजाब रोडवेज की सीधे सीधे प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ धक्के शाही,

0
1363

जालन्धर 11 नवम्बर (राजीव धामी): आज जालन्धर के बस स्टैंड में सभी प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने पंजाब रोडवेज के मैनेजर द्वारा बस स्टैंड में बसों को पार्किंग करने की फीस 50 रु से बड़ा कर सीधे 95 रु कर दिया गया। सभी प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने कहा कि ये पंजाब रोडवेज की सीधे सीधे धक्के प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ धक्के शाही है और इस सम्बंध में सभी प्राइवेट बस ऑपरेटर्स पंजाब रोडवेज के मैनेजर को भी मिले और पंजाब रोडवेज के मैनेजर ये कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि फीस बढ़ने का आर्डर पीछे से आया है जब कि जो बस अड्डा फीस की चिठी जारी की गई है वह किसी और कि नही जालन्धर पंजाब रोडवेज के मैनेजर ने खुद जारी की है जिस पर मैनेजर के दस्तखत भी मोजूद है।
वही दूसरी और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने आरोप लगाया कि पंजाब रोडवेज़ वाले पहले ही उनके साथ धक्के शाही करते है और आज पंजाब रोडवेज के मैनेजर ने सीधे सीधे 45 रु बस की पार्किंग फीस बड़ा कर सभी के साथ धक्के शाही की है। बता दे जारी की गई चिठी में साफ साफ लिखा है कि बस की फीस 95 रु 12 घण्टे की होंगे प्रसन्तु बस ऑपरेटर्स ने आरोप लगाया कि पंजाब रोडवेज के मैनेजर ने जारी की गई चिठी के साथ छेड़छाड़ की है और 95 रु 12 घण्टे की फीस की बजाए 95 रु उतनी बार चार्ज किए जाएंगे जितनी बार बस अड्डे में एंटर करेंगे जोकि सारा सर गलत है और धक्के शाही है।