पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण विदेशी पंजाब में आने से डरने लगे :सहोता

0
1408

 

जंडियाला गुरु 1 नवंबर (कुलजीत सिंह):जब से अकाली दल की सरकार बनी है तब से पंजाब की तरक्की में अपना योगदान डालने वाले एन आर आई पंजाब के नाम से डरने लगे हैं । इंडियन नेशनल कांग्रेस इंगलैंड के प्रधान दलजीत सिंह सहोता ने उक्त शब्द अपने नजदीकी साथी पंजाब कांग्रेस  के पूर्व सचिव और ओवरेसीज कांग्रेस इटली के पूर्व प्रधान प्रभशरणजीत के गृह में कहे । सहोता ने कहा अकाली सरकार बनने से बाद एन आर आई पर और कांग्रेसियों के साथ धक्केशाही  हुई है ।अकाली दल बादल की गलत नीतियों के चलते पंजाब की तरक्की को भी ब्रेक लग गई है ।एन आर आई पंजाबियों पर सबसे ज्यादा झूठे मामले दर्ज हुए है ।