पकडे गये फेसबुक पर अश्लील मैसेज करने वाले ॥

0
1462

POSTED BY SAGAR CHANANA


Dehradun युवती को फेस बुक पर अश्लील मैसेज करने वाले दो युवकों को साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा पकड लिया गया। एस0एस0पी0 एस0टी0एफ0 डा0 सदानन्द दाते ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के फेसबुक आई0डी0 पर कुछ युवकों द्वारा अश्लील मैसेज , फोटो व गाली गलोच करने की शिकायत की थी । जिस पर थाना पटेलनगर, देहरादून मे मु0अ0सं0-145/05 धारा 506 भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट का पंजीकृत कराया गया था। श्री दाते ने बताया कि मुकदमे की विवेचना को सी0सी0पी0एस0 से तकनीकी सहयोग मांगे जाने पर उपनिरीक्षक वेदप्रकाश थपलियाल को तकनीकी सहयोग हेतु नामित किया गया ।  साईबर थाने द्वारा उक्त मुकदमे मे नामजद एक नाबालिग को पूर्व मे ही चिन्हित कर थाना पटेलनगर को सौंपा जा चुका है। आज इस मुकदमें मे अन्य आरोपी अंकित क्षेत्री पुत्र स्व0 राजीव क्षेत्री निवासी 45/5 चन्दर नगर देहरादून व उसके साथी रमन रावत पुत्र सुरेश निवासी चन्दर नगर को चिन्हित कर थाना पटेलनगर को सौंपा गया है। अंकित क्षेत्री की फेसबुक आईडी रमन रावत के मोबाईल से चलाई जानी पायी गयी थी। पूछने पर अंकित क्षेत्री ने बताया बताया कि वह ज्यादा पढ़ा लिखा नही है तथा अपनी फेसबुक आईडी अपने दोस्तो से खुलवाता है, जबकि रमन रावत ने बताया कि उसने व अंकित क्षेत्री ने अंकित की आईडी से मैसेज किया था। बस मजे के लिये उन्होने ये मैसेज कर दिये थे। उन्हे उम्मीद नही थी कि पुलिस उन्हे पकड़ लेगी। उक्त प्रकरण के अनावरण में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन से उपनिरीक्षक वेदप्रकाश थपलियाल, मुख्य आरक्षी सुनील भट्ट, थाना पटेलनगर से निरीक्षक पंकज गैरोला-प्रभारी निरीक्षक व उपनिरीक्षक विनय सैनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।