पटना के पोलिंग बूथ पर वोट देने पहुंची सिर से आपस में जुड़ी दो बहनें

0
1587

चम्परण 29 अक्टूबर (नवेन्दु सिंह) पटना में हो रहे मतदान के दौरान लोकतंत्र का अदभूत नजारा दिखा. चर्चित जुड़वा बहनें शब्बा और फरहा ने भी अपना वोट दिया. सिर से आपस में जुड़ी ये बहनें जब अपना वोट देने के लिए निकली तो कई लोगों को मैसेज भी दे गई.इन्होनें लोगों को संदेश दिया कि आप इस महापर्व में अपना वोट जरूर दें. इन बहनों को दीघा विधानसभा के मतदान केंद्र पर देख कर लोग काफी अचंभित हुए.

शब्बा और फरहा ने वोट डालने के बाद कहा कि उन लोगों ने पहली बार वोट दिया. दोनों बहनों ने कहा कि हमने अलग-अलग अलग वोट दिया. वोट देकर दोनों बहनें खासी खुश थीं