पति ने घर से निकाला तो छह माह की मासूम को दरवाजे पर छोड़ गई मां।

0
1491

ग्वालियर।१ दिसंबर [सीएनआई ] चाइल्ड केयर से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर थाना क्षेत्र के न्यू तुलसी बिहार में रहने वाले नीरज बाथम ने 2 शादियां की हैं, पहली पत्नी से एक बेटा है और दूसरी पत्नी राधा से 2 बच्चियां हैं। बिवाद दोनों पत्नियों में चलने पर नीरज ने राधा को घर से निकाल दिया। इस पर राधा ने अपनी छह माह की मासूम बेटी को पति नीरज के घर के बाहर छोड़ दिया। बच्ची को बिलखता देखकर स्थानीय लोगों ने चाइल्ड केयर को जानकारी दी। इस मामले में बताया गया कि नीरज पहले से शादी शुदा था, उसने राधा को धोखे से फंसाकर शादी की थी। पता लगने पर बिवाद भी हुआ था। बाद में दोनों पत्नियों को साथ रखने पर सहमति हुई थी, लेकिन बिवाद होने पर यह सब स्थितियां बनीं।chiled new born