पत्रकार पर रंजिशन झूठा मुकदमा दर्ज

0
1304

ग्वालियर १ अक्टूबर [सीएनआई]डबरा। पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज होना प्रदेश की यह पहली घटना नहीं हैपूर्व में भी डबरा के सीनियर पत्रकार पर प्रशानिक प्रताड़ना के चलते राजनैतिक इशारों पर झूठे प्रकरण दर्ज किये जा चुके हे सी एम से लेकर सभी को लिखा गया पर सुनवाई नहीं हुई,, इससे भी पहले प्रदेश के कई हिस्सों मेें अपनी जान पर खेलकर जनहित समाचारों के लिए समाज एवं शासन -प्रशासन का अभिन्न दर्पण बने पत्रकारों पर झूठे मुकदमे आज भी किसी न किसी जांच के दायरे मेंं चल रहे है जो कि साजिशन द्ववेश पूर्ण होते है, कई मामलों में जांच हुई तो प्रकरण झूठे साबित निकले, ऐसा ही एक मामला पिछोर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 28 तारीख को पानी के विवाद पर पत्रकार भागवतसहाय शर्मा के अनुज यशदेव से कुशवाह समाज के अतर सिंह, पप्पू कुशवाह, चूहा कुशवाह, कल्लू कुशवाह से विवाद हुआ था जिसमें कुशवाह समाज के लोगों ने यशदेव के खिलाफ पिछोर थाने में प्रकरण दर्ज कराया साथ ही रंजिशन पत्रकार भागवतसहाय शर्मा और उनके बड़े भाई धर्मप्रकाश शर्मा और भतीजे जयदेव के खिलाफ भी एफआईआर मेें नाम दर्ज कराया जो कि उस तारीख में घटना स्थल पर पहुंचने की बात तो दूर गांव में ही नहीं थे ।
घटना की निष्पक्ष जांच कराने के लिए पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मण्डल एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह से मिलने पहुंचा, पत्रकारों के प्रतिनिधि मण्डल ने अपने साथी पर हुए झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच के लिए एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें एसडीओपी सुधीर ङ्क्षसह कुशवाह ने प्रतिनिधि मण्डल को निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है। पत्रकार पर झूठे मुकदमे को लेकर पत्रकार साथियों में खासा आक्रोश व्याप्त है श्याम सोनी द्वारिका हुकवानी, घनश्याम बाबा, कमलेश सोनी, सलिल श्रीवास्तवअनिल जेन चन्ना जोहलसुनील मुद्गल , और अन्य पत्रकारों ने ज्ञापन दिया गुरूवार को पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक हरीनारायणचारी को ज्ञापन सौंपेंगे ।
इनका कहना….
पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल ने अपने साथी पर हुए मुकदमे दर्ज को लेकर जांच के लिए आवेदन दिया है मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी ।sdop gyapn pres
सुधीर सिंह कुशवाह, एसडीओपी डबरा