पद्मावती फिल्म को लेकर राजपूत समुदाय में पनम रहे रोष का असर इंदौरा में भी,

0
1532

इंदोरा 27 नवम्बर ( गगन ) पद्मावती फिल्म को लेकर राजपूत समुदाय में पनम रहे रोष का असर इंदौरा में भी देखने को मिल रहा है फिल्म की रिलीज के विरोध में आज राजपूत सभा हिंदू समाज ने इंदौरा बैरियर चोंकि में संजय भंसाली का पुतला फूंका क्षेत्र के काफी संख्या में राजपूत समुदाय के लोग लक्ष्मी पैलेस में एकत्रित हुए और संजय लीला भंसाली के विरोध ने नारेबाजी करते हुए इंदौरा बैरियर पहुंचे उनका कहना है कि फ़िल्मी जगत हमेशा ही राजपूत समुदाय को निशाना बनाता आ रहा है उन्होंने कहा कि हमेशा से राजपूती इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर मनोरंजन के नाम पर परोसा जाता आ रहा है फिल्म पद्मावती को लेकर उन्होंने कहा कि इस फिल्म को रिलीज करने से पहले उसे इतिहासकारों और रानी पद्मावती के वंशजों को दिखाया जाना चाहिए और उसके बाद ही इसे रिलीज किया जाए उन्होंने कहा कि अगर बाबजूद इसके फिल्म रिलीज की जाती है तो आज तो राजपूत सभा के सदस्य ही रोष जता रहे हैं आगर फ़िल्म पर रोक नहीं लगाई गई तो सम्पूर्ण राजपूत समुदाय सडकों पर उतरने को बाधित होगा उन्होंने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि मनोरंजन के नाम पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त क़ानून बनाया जाये जिससे किसी की भावनाएं आहात ना हो इस मौके पर डॉ अभिषेक अभिमन्यु कुंवर सतिन्दर कटोच शुभम रंजीत सिंह व सेकड़ो युवा उपस्थित रहे,