पासपोर्ट बनवाने के लिये अब लोगों को जाना होगा भोपाल

0
1557

ग्वालियर।22 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) ग्वालियर के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिये भोपाल जाना होगा। कोतवाली स्थित पासपोर्ट सेल में अब फाॅर्म जमा नहीं किये जायेंगे, भोपाल स्थित रीजनल पासपोर्ट आॅफिस से आदेष आने पर पासपोर्ट सेल ग्वालियर ने फाॅर्म जमा करना बंद कर दिया। फार्म जमा करने आये कई लोग इस नई व्यवस्था से परेषान होकर आपत्ति करते दिखे। पूर्व में 2012 में भी इसी तरह की स्थिति बनी थी। तत्कालीन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शासन को पत्र लिखकर फार्म जमा कराने की मांग की थी। उसके माह बाद फार्म यहां जमा होने लगे थे। उधर इस निर्णय को सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला बताया गया है। करीब 400 फार्म प्रतिमाह नौकरी चाहने वाले तथा पढ़ने वाले छात्रों के होते हैं, इस व्यवस्था से ग्वालियर, भिंड, षिवपुरी, मुरैना, श्योपुर, डबरा के कई लोग प्रभावित होंगे। पीडि़त लोगों ने पासपोर्ट व्यवस्था ग्वालियर में हीं करने की मांग की है। manmani