पिछले दिनी गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर सिक्ख जथेबंदीयों की तरफ से आज कोटकपूरा कालीयों झंडीयों के साथ रोस जाहर किया ।

0
1568

आज कोटकपूरा में बत्तियों वाले चौंक में अल्ग-अल्ग जथेबंदीयों की तरफ से कालीयों झंडीयों के साथ रोस जाहर किया।
कोटकपूरा 4 नवम्बर (मक्खन सिंह) सिक्ख जथेबंदीयों के रमिंदर सिंह मीता ने बताया आज कोटकपूरा में जाग्रित लहर cni channel बात चीत करते हुए बताया है की बेअदबी को लेकर आज पूरे पंजाब में सड़कों पर कालीयां झंडीयां के साथ रोस जाहर किया गया इस रोस में बजुरगों से लेकर छोटे बच्चों ने भी अपना रोस जाहर किया ।
बाईट- रवणीत कौर ने बताया है कि आज के शांत मई रोस में हमारे साथ मुसतमान भाईचारे ने भी मसूलीयत की उन्होंने यह भी बताया है कि इकले सिक्ख जथेबंदीयों ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के साध संगता ने रोस जाहर किया उन्होंने यह भी बताया है कि जो असल दोशी है उनहें जलद से जलद ग्रिफतार कुया जाए जो भी जाँच सोपी गई है वह जलद से जलद दोशीयों को ग्रिफतार करकक सखत सजा दी जाए प्रशासन से मांग की है मौके पर मोजूद परमजीब कौर बलजीत कौर