पीएनजी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त।

0
1475

ग्वालियर।५ सितम्बर [सी एन आई ] सिटी सेंटर क्षेत्र में 100 घरों में पीएनजी की सप्लाई शुरू होने से पहले हाइवे के पास स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय हजीरा के पास गार्मेंट पार्क का काम कर रहे, श्रमिकों की खुदाई से पाइप लाइन टूट गई, चेतावनी बोर्ड लगा होने के बाद भी ठेकेदार ने बोर्ड उखाड़ फैंका। अबन्तिका गैस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने पाइप लाइन की मरम्मत करा दी और हजीरा थाने में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।pipe line dameje