पीएमटी कांड: आषीष को फिर गवाही के लिये बुलाया जायेगा।

0
1420

ग्वालियर।25 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) विषेष न्यायाधीष सतीष चन्द्र शर्मा की अदालत में चल रहे मामले में एमबीबीएस ने हायर सेकेंडरी सप्लीमेंटरी के बाद एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले राहुल यादव के मामले में गवाही के लिये आषीष चतुर्वेदी को फिर से बुलाया जायेगा। वहीं जीआर मेडीकल काॅलेज के पूर्व डीन एवं छात्र शाखा प्रभारी को यह जानने के लिये बुलाया जाये कि क्या पूरक पात्रता के बाद भी किसी छात्र को एमबीबीएस के प्रवेष दिया जा सकता है ?