पीएमटी घोटाला: राहुल के मूल दस्तावेज कमेटी के समक्ष नहीं किये गये पेष।

0
1401

ग्वालियर। ३० सितम्बर [सीएनआई ]पीएमटी फर्जीवाड़े के आरोपी डॉ0 राहुल यादव के मूल दस्तावेज डॉक्यूमेंट बैरीफिकेषन कमेटी के समक्ष पेष नहीं किये गये, यह बयान विषेष न्यायाधीष सतीषचन्द्र शर्मा की कोर्ट में डॉ0 केएम सिंघल ने दिया। डॉ0 राहुल यादव पर फर्जी तरीके से पीएमटी पास कर मेडीकल कॉलेज में प्रवेष लेने का आरोप है। सरगना डॉ0 दीपक यादव के भाई आरोपी राहुल यादव की इंटर परीक्षा में सप्लीमेंटरी आई थी। मूल दस्तावेज की झूठी रिपोर्ट भोपाल थाने में लिखाकर भोपाल में काउंसलिंग में शामिल होकर गलत तरीके से मेडीकल कॉलेज में प्रवेष ले लियाpmt