पीएमटी घोटाले में 2009 बैच पर एफआईआर।

0
1384

ग्वालियर।21 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) सीबीआई ने पीएमटी घोटाले में 2009 बैच में हुये घोटाले पर एफआईआर दर्ज की है, इस मामले में एसआईटी पूर्व में करीब 200 आरोपियों को दबोच चुकी है। 5 घंटे मंथन के बाद इसकी एफआईआर दर्ज की गई। इस फर्जीवाड़े में अभी 70 आरोपी फरार हैं। सीबीआई के डीआईजी मनीष के. सिन्हा, एसपी पंकज कम्मोद सहित चार सदस्यों की टीम ग्वालियर आई है। यहां पर सीबीआई ने मामलों की कोर्ट में पैरवी के लिये वकीलों के इंटरव्यू भी लिये हैं, पता चला है कि सीबीआई भोपाल की बजाय ग्वालियर को ज्यादा महत्व दे रही है। बचे हुये आरोपियों को दबोचने के बाद कानूनी प्रक्रिया साथ चले, इस हेतु भवन एवं वकीलों से बात चल रही है। कुछ वकीलों के इंटरव्यू लिये गये हैं। करीब 138 वकीलों के आवेदन सीबीआई के पास पहुंच चुके हैं। कार्यवाही के लिये करीब 40 पुलिसकर्मियों की जरूरत बताई गई है। सात दिन में कार्यवाही शुरू होने की उम्मीद बताई है, करीब 30 केस पीएमटी फर्जीवाड़े के दर्ज हुये हैं। सूत्रों के अनुसार करीब सात दिन शहर में डेरा जमाकर विवेचना एसपी पंकज कम्मोद के निर्देषन में इन्वेस्टीगेषन किया जायेगा। टीम में एक एएसपी और दो डीएसपी, 8 इंस्पेक्टर और 40 पुलिसकर्मियों का फोर्स है। cbi 2 eng