पुलिस अधिकारियो और पंजाब सरकार की इन ढीली कारगुजारी के खिलाफ मोर्चा खोल कर सैकड़ो पार्टी वर्करों के साथ रोष पर्दशन कर रैली निकाली,

0
1183

कपूरथला 3 नवम्बर ( निर्मल सिंह ) एकता पार्टी पंजाब अध्यक्ष गुरमीत लाल बिट्टू ने जिला कपूरथला पुलिस थानों में गरीब वर्ग के लोगो पर झूठे परचे दर्ज करने तथा थानों में अपना काम करवाने की एवज में मोटी रकम वसूलने वाले भरष्ट पुलिस अधिकारियो और पंजाब सरकार की इन पर ढीली कारगुजारी के खिलाफ मोर्चा खोल कर सैकड़ो पार्टी वर्करों के साथ रोष पर्दशन रैली निकाल कर एक मांग पत्र एस एस पी कपूरथला के नाम डी एस पी डी सोहन लाल को दे करवाई की मांग की