पुलिस और पब्लिक मीटिंग में नागरिको की सुविधा के लिए नम्बर जारी किया गया

0
1449

कनोज 20 अगस्त (सुरजीत सिंह) पुलिस और पब्लिक के बीच बड़ रही दूरिया को समाप्त करने के लिए जिला स्तर पर मीटिंगों का सिलसिला निरंतर जारी है आईजी जोन कानपूर आशुतोष पांडेय की अध्यक्षता में गुरूवार की दोपहर तिर्वा मेडिकल(कन्नौज) कॉलेज के आडिटोरियम में शहर के अनेको राजनैतिक धार्मिक सामाजिक व् गणमान्य नागरिको की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी पहुंचे हुए गणमान्य नागरिको की सुविधा के लिए एक नम्बर (0512 2310513) के बारे में विस्तार से जानकारी करायी। इस अवसर पर जिलाधिकारी,(अनुज कुमार झा) पुलिस अधीक्षक(कलनिथि नैथानी) समेत अन्य अफसर भी मौजूद रहे।

unnamed (2)unnamed (3)