पुलिस करवाई से लाटरी विक्रेता में मची भगदड़

0
1287

कोटकपूरा 12 जून (मक्खन सिंह) आज की महगाई में परिवार चलना बहुत मुश्किल है और अगर परिवार का कोई सदस्य खून पसीने की कमाई को लाटरी में जा कर बर्बाद कर दे तो परिवार की जिंदगी नरक बन जाती है कोटकपूरा के रेलवे रोड पर घासूराम वाली गली में पुलिस ने छापा मार कर लाटरी बेचने वाले दुकानदारों को धरदबोचने से लाटरी विक्रेता में भगदड़ मच गई l जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा l पुलिस अधिकारी यहां कार्य करते लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों को काबू कर के पूछ ताछ लिए साथ लै गए l उन्होंने इन्हें कथित लोटरी का काम करने वालों के काउंटर और सभी दसतावेज़ कबज़े में लै लिए ओर एक घंटे तक कारवाई जारी रखी l आस पास के लोगों के अनुसार यह लाटरी वाले सरकारी लाटरी का काम करते बताए जाते हैं l इस संबंध में पुलिस की ओर से अन्य स्थानो पर भी छापेमारी की जा रही है