पुलिस जनसंवाद – सुरक्षा के लिये रहे खुद सतर्क एसडीओपी।

0
1049

ग्वालियर।22दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो] पुलिस और जनता के बीच खाई कम हो और आम जनता के बीच पुलिस का व्यवहार सद्भावनापूर्ण हो। ऐसी संस्कृति को बनाये रखने के लिये नगर के वार्ड नं. 13 स्थित एमएस मैरिज गार्डन में एसडीओपी सुधीर सिंह कुषवाह व थाना प्रभारी संजय सिंह ने जनता के बीच जन संवाद में अपराध और सुरक्षा तथा किरायेदारों को लेकर कई जानकारियों साझा कीं। एसडीओपी सुधीर सिंह कुषवाह ने कहा कि जनता जागरूक हो और पुलिस का सहयोग करे तो कभी अपराधिक घटनाएं घटित नहीं हो सकती। जनता सुरक्षा के लिये खुद सतर्क रहे। क्योंकि अधिकतर अपराधी किराये के मकानों में रहकर अपराध कर भाग जाते हैं। पुलिस को जानकारी फरियादी के आने पर मिलती है कि वह किरायेदार था। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति वार्ड या आसपास दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देना चाहिये। थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि किरायेदार रखने से पहले पूरी जांच पड़ताल करें, घरों और परिवारों की सुरक्षा के लिये किरायेदार रखने से पहले पूरी जानकारी थाने में देना चाहिये। तथा महंगे फोर व्हीलर वाहनों में कंपनी से जीपीएस सिस्टम लगवाएं और ऐसे सिस्टम को अपने कम्प्यूटर और मोबाइल से जोड़कर रखें। श्री सोनी ने कहा कि सर्दियों में सम्पत्ति संबंधी अपराध बढ़ते हैं, अपराधी सूने मकानों और अपने घरों की सुरक्षा में की लापरवाही का फायदा उठाकर अपराध करते हैं। लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति खुद सतर्क होकर अपने खिड़की, दरवाजे, टू व्हीलर वाहना आदि की सुरक्षा करें। sdop -500