पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक नौजवान को हिरासत में लिया, 500 ग्राम स्मैक बरामद,

0
1374

बरनाला, 28 नवम्बर( अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता।) जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक नौजवान को हिरासत में लिया है। जिसके पास से 500 ग्राम स्मैक बरामद की। उसके खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी करने की धारा के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपी से पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड दिया है।
यह बताया मामला: डीएसपी बरनाला राजेश कुमार छिब्बर ने प्रेसवार्ता करते बताया कि जिला पुलिस मुखी हरजीत सिंह आई.पी.एस. के नेतृत्व में गाँव करमढ़ में नाकाबंदी की गई थी। जहां एएसआई प्रितपाल सिंह व आबकारी विभाग की टीम मौजूद थी। उक्त टीम को मिली सूचना के मुताबिक जैसे ही टीम ने वहां पास ही स्थित शराब के ठेके पर पहुंची तो वहां एक नौजवान शराब पी रहा था जो टीम को
देखते ही डर गया। पुलिस ने शक की बुनियाद पर उक्त नौजवान से पूछताछ की। जिसने अपना नाम रिंकू सिंह पुत्र रोही सिंह निवासी बरनाला बताया। पड़ताल करने पर रिंकू सिंह की कमर के साथ बांधे कपड़े में से 500 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने तुरन्त मुकदमा दर्ज किया।