पुलिस ने नशीले पाउडर सहित दो युवक को किया काबू,

0
1448

नकोदर 5 नवम्बर ( टोनी/ चेतन गगन) पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों सें दो युवकों को नशीले पाउडर समेत काबू किया थाना सिटी पुलिस के aSI इकबाल सिंह ने वाई प्वाइंट मल्सीया मार्ग पर गश्त दौरान जगजीत सिंह उर्फ़ जीता पुत्तर जसपाल सिंह निवासी मोहल्ला सूफी नकोदर को 30 ग्राम पाउडर समेत काबू किया थाना मेहतपुर के एएसआई सोमनाथ ने गश्त दौरान गांव बालोकी के पास इंदरजीत सिंह उर्फ इंदर उत्तर पाल सिंह निवासी गांव बालोकी को15 ग्राम नशीले पाउडर समेत काबू किया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है,