पूर्ण दस्तावेजों सहित 20 नवंबर तक ऋण आवेदन जमा करवा सकता है जरूरतमंद व्यक्ति : एडीसी 

0
1459

कैथल, 31 अक्तूबर (कृष्ण प्रजापति ): केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार एवं नगरीय निकायों के संयुक्त प्रयासों से शहरी गरीबों के उत्थान के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का संचालन नगर परिषद कैथल द्वारा किया जा रहा है। यह मिशन स्वरोजगार के द्वारा गरीबों को रोजगार दिलाने हेतू प्रतिबद्ध है। इस घटक के अंतर्गत व्यक्तिगत एवं समूह उद्यम हेतू ऋण द्वारा वित्त पोषण सुनिश्चित किया जाता है। इच्छुक स्थानीय कैथल नगर निवासी पूर्ण दस्तावेजों सहित 20 नवंबर तक ऋण आवेदन जमा करवा सकता है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं सीएमएमयू के समन्वयक सदस्य कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि मिशन के तहत व्यक्तिगत हेतू 2 लाख रुपए एवं समूह के रूप में 5 महिला सदस्य मिलकर 10 लाख रुपए ऋण पर बैंकों द्वारा प्रचलित ब्याज की दर मात्र 7 प्रतिशत देय होगी। शेष ब्याज का वहन अनुदान के रूप में सरकार द्वारा संबंधित बैंकों को दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के द्वारा आवेदनकर्ता अथवा समूह के सदस्यों की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास, बीपीएल कार्ड धारक होना तथा किसी बैंक का डिफाल्टर नही होना आदि शर्ते हैं। यदि कोई प्रार्थी आवेदन करना चाहता है तो नगर परिषद व अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से फार्म प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त यह आवेदन पत्र जिला की वैबसाईट से भी प्राप्त किया जा सकता है। लाभपात्रों का चयन भारत सरकार की योजना एनयूएलएम के दिशा-निर्देशानुसार विभिन्न वर्गों महिला, अनुसूचित जाति, दिव्यांग एवं अल्पसंख्यक इत्यादि वर्गों से किया जाएगा। विस्तृत विवरण हेतू भारत सरकार की वैबसाईट पर संपर्क किया जा सकता है।