पूर्व कलेक्टर के निर्देष पर सम्पत्ति की थी कुर्क।

0
1339

ग्वालियर। ७ नवम्बर[ सीएनआई] पूर्व कलेक्टर ग्वालियर आकाष त्रिपाठी के निर्देष पर 25 जून 2011 को गरिमा रियल स्टेट पर केस दर्ज किया गया था। जिला न्यायाधीष की कोर्ट में बताया कि कलेक्टर के निर्देष पर गरिमा रियल स्टेट के दस्तावेज जप्त किये गये थे और पूरी कार्यवाही उन्हीं के निर्देष पर हुई थी। चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट के प्रकरण में कलेक्ट्रेट के बाबू गोपाल अग्रवाल ने केस में अपनी गवाही दर्ज कराते हुये, उक्त बात कही। उक्त प्रकरण में निवेषकों को बुलाया गया था, लेकिन निवेषक गवाही देने नहीं आये। विधायक धौलपुर बनवारी लाल कुषवाह गवाही के दौरान मौजूद थे, लेकिन कोई निवेषक नहीं आया।court