पूर्व स्पीकर हरियाणा को मिली जान से मारने की धमकी

0
1249

पूर्व स्पीकर हरियाणा को मिली जान से मारने की धमकी
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा / करनशर्मा ;—-हरियाणा विधान सभा के पूर्व स्पीकर और गनौर के एमएलए कुलदीप शर्मा को किसी ने जान से ही मार से देने की धमकी दे डाली है ! शर्मा को फोन पर मिली धमकी तो तुरंत गनौर थाने में शर्मा ने मामले की गंभीरता को मद्दे नजर रखते हुए तहरीर दी ! वहां के डीएसपी ने भी मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम के साथ जाँच शुरू कर दी है ! कुलदीप शर्मा का कुशलक्षेम पूछने के लिए उनके रिश्तेदारों मित्रों आदि के फोन घनघनाये हैं ! फ़िलहाल पुलिस के हाथ खाली है पर फूल चुके हैं !