पेरोल पर भगौड़ा लखनऊ का नवाब बना आखिर पुलिस ने दबोचा दस साल बाद

0
1179

पेरोल पर भगौड़ा लखनऊ का नवाब बना आखिर पुलिस ने दबोचा दस साल बाद
चंडीगढ़ ; 16 अक्टूबर ; आरके शर्मा /करण शर्मा / गगनदीप सिंह ;—–सौ सुनार की एक लोहार की …… यही कहावत सटीक जा बैठी उस भगौडे मोस्ट वांटेड पर जो कई सालों से कई प्रांतों की पुलिस की आँख में धुल झोंक कर देखते देखत करोड़पति बन बैठा और अब भी बैठा ही है फ़र्क़ इतना सा ही पड़ा अब सलाखों के पीछे बैठा हुआ है ! बता दें ये बात पंजाब पुलिस को मोस्ट वांटेड रहे पवन की ! पवन पंजाब की पुलिस से किसी अपराध के चलते छिपता हुआ लखनऊ में शरणागत हुआ ! पवन पंजाब से परोल पर भागा और लखनऊ आ गया था और फिर यहीं का होकर रह गया और देखते देखते करोड़ों रूपये की सम्पति का मालिक बन बैठा ! पवन पुलिस हिस्ट्री में क्रिमिनल है जो भगौड़ा है ! पवन को मर्डर केस में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी ! लखनऊ आकर पवन ने अपना करोबार जो शुरू किया तो फिर पीछे मुड के ना देखा ! पवन ने अकूत सम्पति बनाई कैसे ये जाँच का सब्जेक्ट बन चूका है ! लखनऊ में एक नाका के दौरान पवन पकड़ा गया और पंजाब लाया गया ! पंजाब के ही मुक्तसर जिला में पवन मोस्ट वांटेड रहा है ! नवाबों की नगरी लखनऊ में पवन ने तीन होटल्स और 15 बार स्थापित किये ! पवन की लखनऊ में खूब तूती बोलती रही ! पीएस इंटर नैशनल होटल का स्वामी पवन पिछले दस सालों से लखनऊ में रह रहा है ये कहें कि लखनऊ का होकर रह गया है ! पवन के बारे जल्दी ही पंजाब पुलिस बड़े खुलासे करेगी !