पेड़ पे लटकता मिला युबक

0
1341

कन्नौज (सुरजीत सिंह कुशवाहा) 5 नवंबर तिर्वा कोतवाली के अहेर गांव निवासी रामसनेही का पुत्र सुरेश दिवाकर खाद्य विपणन गोदाम पर मजदूरी करता था। बुधवार सुबह 8 बजे करीब सुरेश का शव इंदरगढ़ रोड पर स्थित बछज्जापुर गांव के बाहर खेत में खड़े अंडी के 10 फुट के पेड़ पर बेल्ट से फांसी पर लटकता हुआ उसका शव दिखाई दिया। शव देखकर गांव में हलचल मच गई तथा जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुरेश की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है। फांसी पर लटकते वक्त उसके घुटने जमीन पर छू रहे थे। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक उसकी पत्नी  बसंती अपनी बहन खालेपुर्वा निवासी सावित्री के घर चली गई थी। इसी कारण शराब पीकर घुमता रहता था। शराब के नशे में अपनी ही बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी  व् एसपी कलानिधि नैथानी ने घटना का जायजा लिया तथा कोतवाल को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के निर्देश दिए। कोतवाली निरीक्षक श्यामवीर  ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई। परिजनों ने तहरीर नहीं दी। इससे मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।